आज़मगढ़।
सगड़ी।
अधिकारियों से मिलकर राहत एवं बचाव कार्य की ली जानकारी, दिया आवश्यक निर्देश।
क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित कर घर पटाई, सम्पर्क मार्ग तथा रिंग बांध के उच्चीकरण के लिए विधान सभा में करुँगी माँग- बन्दना सिंह
जानकारी के अनुसार आज बसपा विधायक बन्दना सिंह ने सगड़ी तहसील के महुला गढ़वल बांध का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की तथा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया, रिंग बांध, बाढ़ चौकियों का निरीक्षण भी किया।
राहत एवं बचाव कार्य में लगे अधिकारियों से मिलकर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होंने शाहडीह ,दाम महुला , गांगेपुर, आदि रिंग बांध के कटने पर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से न लेने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि- ग्रामीणों की शिकायत को पहले ही गम्भीरता से संज्ञान में लेकर यदि कार्यवाही की गई होती तो लगभग 200 घरों की बस्ती प्रभावित नही होती।
आगे उन्होंने कहा कि- क्षेत्र को बाढ़ ग्रस्त घोषित करने और घर पटाई, सम्पर्क मार्ग तथा रिंग बांध के उच्चीकरण के लिए विधान सभा में माँग करुँगी, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं के प्रति गम्भीर हूँ, हर सम्भव मदद को तैयार हूँ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़