मऊ।
रानीपुर/मऊ रानीपुर क्षेत्र अन्तर्गत रानीपुर विद्युत उपकेन्द्र से 72 गावो की बिजली आपूर्ति की सप्लाई की जाती है रात में मेंन सप्लाई से कटौती के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।रात में आये दिन दो से तीन घण्टे के रोस्टिंग के कारण इस भारी गर्मी और उमस के कारण जीना मुहाल हो गया है।इस सम्बन्ध में क्षेत्र के शिव शक्ति सिह,मिठाई , बजरंगी सिंह,धर्मेन्द्र पाल लक्षिराम,राकेश,,जितेंद्र,अजीत यादव, आदि लोगो ने विभागीय उच्चअधिकारियो से रात में हो रही कटौती को रोकने की मांग की है।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ