आज़मगढ़।
सगड़ी।
28 अगस्त को रात्रि में लगभग साढ़े आठ बजे मुहल्ले में हुई थी मारपीट।
दोनो पक्षो की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमेतुल बनात वार्ड में 28 अगस्त को रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे लगभग राजू उर्फ राजीव राय पुत्र शतीशचन्द्र राय उम्र लगभग 35 साल ने आरोप लगाया कि जब मैं अपने घर जा रहा तो समता नगर मुहल्ले के ही कुछ दबंग लोग मारने पीटने लगे किसी तरह जान बचा कर जब भागने लगा तो हवा में असलहे से दूसरा पक्ष फायर किया और कट्टे के बट से आंख के पास मार कर घायल कर दिए जिसमें राजीव को गम्भीर चोटे आयी जिसे पीएचसी अजमतगढ़ पर भर्ती कराया गया।पिता शतीशचंद राय की तहरीर पर कमलेश सोनकर पुत्र हरिकुमार, लालू सोनकर पुत्र गब्बू सोनकर, विनोद सोनकर पुत्र गब्बू सोनकर, अशोक सोनकर पुत्र गब्बू सोनकर निवासी समता नगर जीयनपुर पर धारा 307, 308, 323, 506, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष से लाची पत्नी हरिकुमार सोनकर ने आरोप लगाया कि सूद का पैसा लेने के बहाने मेरी पुत्री सरिता उम्र लगभग 14 वर्ष से आये दिन राजीव छेड़खानी किया करता था ।जब 28 अगस्त की रात्रि मेरे घर पर पहुचा और मेरी पुत्री से छेड़खानी करने लगा मना करने पर मेरी पुत्री को मारने पीटने लगा यह देख मेरे लोग भी बीच बचाव किये तो भी नही माना और धमकी देने लगे।माँ की तहरीर पर पुलिस ने एस सी/एस टी एक्ट,323,354,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। कोतवाल संतलाल यादव ने बताया कि फिलहाल दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।और जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़