आज़मगढ़।
सगड़ी।
ब्लाक के मुख्य लिपिक को मांगो से समर्थित ज्ञापन सौंपा।
साढ़े दस बजे से 12 बजे तक मुख्य गेट में बंद रहा ताला।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ पर विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामरोजगार सेवको ने ब्लाक के मुख्य गेट में ताला जड़ कर जमकर साढ़े दस बजे से 12 बजे तक डेढ़ घण्टे जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की और मांगो से समर्थित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कुछ कर्मचारी अंदर रहे तो कुछ गेट बंद होने के कारण अंदर नही जा सके।जिससे कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।डेढ़ घण्टे चले प्रर्दशन के दौरान ग्रामरोजगार सेवको ने जमकर नारेबाजी की और ब्लाक के लिपिक धर्मेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। मांगो में विनियमित करण, एक ग्रामपंचायत से दूसरे ग्रामपंचायत में स्थानांतरण,जो कार्य रोजगार सेवकों के है उसे कार्य करने दिया जाय,ग्रामरोजगार सेवको को नियंत्रण मुक्त किया जाय,राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाय,बकाया मानदेय का भुगतान किया जाय,और मानदेय बढ़ाया जाय,एव मनरेगा के तहत किये जा रहे अन्य कार्य भी लिए जाय।
धरने को सम्बोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष शिवआसरे यादव ने कहा संगठित हो कर लड़ाई लड़े और संगठन को मजबूत बनाये। एवं 05 सितम्बर को कुँअर सिंह उद्यान से जागरूकता रैली निकालते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपे, और12 सितम्बर को लखनऊ के लक्ष्मण मेला पार्क में अनिश्चित कालीन धरना में समस्त भाई सम्मिलित होकर धरने को सफल बनायें जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके।इस दौरान रामबेलाश प्रजापति, नन्हें राम, वीरबहादुर, कमल कुमार गोंड, अजय यादव, अवधेश यादव, रामसोच, मधुबाला, किरन, इंदु, नीलम, बिंदु, राजू यादव, रामबेलास सिंह पटेल, आदि रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़