अनिश्चित कालीन धरने के समर्थन में उतरे छात्र नेता और किसान।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

धरने को पूर्व छात्र नेताओं का मिला समर्थन जमकर किया प्रदर्शन।

सोमवार को मुख्य अभियंता विद्युत का करेगे घेराव।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र मिर्जापुर (मालटारी) पर अघोषित विद्युत कटौती को लेकर  ग्रामीणों किसानों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनांदोलन समिति के प्रदेश प्रभारी/ मंडल प्रभारी ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में उपकेंद्र पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन धरने के समर्थन में ग्रामीणों, किसानों, छात्र नेताओं ने समर्थन करते हुये जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया।धरने के समर्थन में जहाँ श्री गांधी पीजी कालेज के पूर्व छात्र नेताओं ने समर्थन दिया तो बिजली कटौती से त्रस्त लोग पूरे सगड़ी तहसील से धीरे धीरे जुड़ने लगे है। शनिवार को सुबह 10 बजे से चार बजे शाम तक चलता रहा। धरना को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राय ने कहा कि- जनहित में सरकार ने जो विद्युत आपूर्ति शेड्यूल बनाया है। उसके तहत बिजली नही दी जा रही है। और अधिकारियों के जूं नही रेंग रहा, तक जब तक पूरे सगड़ी तहसील क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्रों से शेड्यूल के अनुसार 18 घंटे विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन तो जारी रहेगा ही सोमवार दिनाक 18 सितम्बर को जनपद के मुख्य अभियंता बिजली का घेराव करेगे यदि उसके उपरांत भी बिजली में सुधार नही हुआ तो आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर पूर्व छात्र नेता इंद्रभूषण यादव, दीपक यादव, लालमन यादव, जगदीश यादव, रामदरश यादव, अशोक यादव, हरिलाल गुप्ता, बबलू यादव, उत्कर्ष राय, मनोज चौरसिया, राघवेंद्र राय, आशीष प्रजापति, सुषमा, फूलमती, जगवंती, सुरेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                   

और नया पुराने