आज़मगढ़।
सगड़ी।
10 शिकायती पत्रो में दस का मौके पर किया निस्तारण।
सगड़ी जीयनपुर कोतवाली पर समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें पहुंचकर एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनते हुए समाधान दिवस पर आने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को पात्रता और गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर आए शिकायत की प्रार्थना पत्रों को निस्तारण में किसी प्रकार की कोई कोताही बरती गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जमीन से संबंधित विवाद के 10 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिसमें से पांच मामलों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जमीन डोरवा गांव में विक्रम पुत्र रामबहोर राम द्वारा चक मार्ग पर अतिक्रमण किया गया था ।जिस पर कई बार शिकायत की गई थी पर अतिक्रमणकारी मान नहीं रहा था ।समाधान दिवस पर ही तहसीलदार सगड़ी पी के राय ने टीम बनाकर कानुगो लेखपाल और पुलिस बल को भेजकर चकमार्ग से अतिक्रमण हटाते हुए हुए कारवाई की। कस्बा निवासी गंगोत्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामविलास गुप्ता की जमीन पर उनके देवर द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर शिकायत की गई इसके बारे में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया पर सुरेश कुमार गुप्ता नहीं माने और दीवानी से फैसला आने की बात कहि। वही कस्बा निवासी संतोष पुत्र शिवपूजन जयसवाल के मकान का ताला तोड़कर एवं मकान में हिस्सा ना देने के लिए शिकायती पत्र प्रार्थना पत्र दिया गया। जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मौके पर तहसीलदार सगड़ी पी के राय, कोतवाल मंजय सिंह ,कांनूगो ओम प्रकाश गुप्ता,कानूनगो राम लखन गोंड़ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़