आज़मगढ़।
सगड़ी।
एक भी बच्चा छूटा पोलियों क्रम टुटा ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ बाजार में पोलियो जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने अजमतगढ स्वास्थ्य केंद्र से लेकर नगर के सड़कों पर घूम कर पोलियो टीकाकरण हेतु जागरूक किया 17 से 22 तक पोलियों सप्ताह मनाया जाना है, जिसमे बच्चों ने रैली निकालते हुए एक भी बच्चा छूटा, पोलियों क्रम टूटा, पोलियो टीकाकरण कराना है, भारत को सशक्त बनाना है, आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरुक कर रहे थे।
रैली का समापन कन्या क्रमोत्तर विद्यालय अजमतगढ में हुआ।
पोलियो जागरूकता रैली स्वास्थ्य शिक्षा समन्वयक रमेश गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई। इस अवसर पर डॉक्टर शौकत अली, डॉक्टर ममता राय, डॉक्टर प्रदीप गौतम, डॉक्टर अनुपम, कौशल पान्डेय, अजीजून आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़