आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील में अघोषित बिजली कटौती से चारों तरफ जनता में हाहाकार मचा हुआ है, क्षेत्र की जनता आक्रोशित है, आम उपभोक्ता बेहाल हैं। वही समय से सिंचाई न होने से फसलों को लेकर किसान चिंतित हैं, रात में भी बिजली बाधित होने से लोग पूरी नींद नही सो पा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से लोगो में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
योगी का फरमान हवा-हवाई साबित हो रहा है, हर तरफ धरना प्रदर्शन जारी है।
आज सगड़ी तहसील के लाटघाट चौक पर समाजसेवी दिग्विजय गांधी आमरण अनशन पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि- बिजली की दुर्व्यवस्था जब तक ठीक नहीं होती आमरण अनशन चलता रहेगा।
इस मौके पर मुकेश राय, रविन्द्र यादव, रामबचन यादव, अनिल मिश्रा, पीयूष, कमलेश गोंड़, डिंपू सिंह सहित सैकड़ों लोग साथ रहे।
रिपोर्ट- हरिकेश विश्वकर्मा
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़