चुनाव के पूर्व ही बैनर पोस्टर से सजा बाजार।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

घर घर जा कर रहे प्रचार वोटरों को लुभाने में अभी से जुटे।

सगड़ी नगर पंचायतों के चुनाव मैं अभी 2 महीने का समय शेष है पर उससे पहले ही अजमतगढ़ और जीयनपुर बाजारों में बैनर पोस्टरों की भरमार है, संभावित प्रत्याशियों के घर घर जाकर अभी से वोटरों को लुभाने की जुगत में जुट गए हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। दोनों ही नगर पंचायतों में चुनाव के संभावित प्रत्याशियों ने वोटरों पर डोरे डालना शुरू कर दिए हैं। और जगह-जगह बैनर, पोस्टर लगाकर बाजार पटे हुए हैं। हालांकि अभी तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं की गई है पर प्रत्याशियों की भारी भरमार से लोगों में जीत हार के अभी से दावे किए जा रहे हैं ।इसी क्रम में अजमतगढ़ स्टेट परिवार के कन्हैया अग्रवाल भी चुनाव मैदान में सामान्य सीट होने पर तैयारी में जुटे हुए हैं और लोगों से मिलकर वोट मांगना प्रारंभ कर दिया है। जिसमें जितेंद्रनाथ गुप्ता ,शोहराब,सौरभ ,कन्हैया अग्रवाल, संतोष शर्मा, त्रिभुवन त्रिपाठी ,मनोज साहनी,त्रिभुवन,रफीउल्ला खान ,शरीफ श्याम कुँअर पटेल, कौशल पांडे आदि क्षेत्र में अभी से प्रचार करने में लगे हुए।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                      

और नया पुराने