डा गीता सिंह को मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर दिया शिक्षक श्री सम्मान।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

आजमगढ़। जनपद की उर्जावान माटी ने अपने सृजनशीलता का गौरव हर क्षेत्र में मनवाया हैं इसी कड़ी में जनपद के डीएवी महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डा गीता सिंह को मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक श्री सम्मान 2017 से नवाजा। सम्मान प्राप्त करने के बाद श्रीमती सिंह को लगातार बधाईयां मिल रही है।
जनपद पहुंचने पर गुरूवार की देररात शिक्षाविद मातबर मिश्र, अमरनाथ राय, समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने शिक्षक श्री सम्मान 2017 से सुशोभित डा गीता सिंह को स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित कर बधाई दिया। सम्मान से अभिभूत डा गीता सिंह ने कहा कि यह सम्मान पूरे जनपद का सम्मान है, मैं इसके लिए मुख्यमंत्री की आभारी हू। श्रीमती सिंह ने कहा कि इस सम्मान को मैं अपने पति अखिलेश चन्द्र को समर्पित करती हूँ। 
समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू ने कहा कि- आजमगढ़ की धरती साहित्य से परिपूर्ण हैं, जिसमे से एक डा गीता सिंह भी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर डा गीता सिंह को शिक्षक श्री सम्मान 2017 से सम्मानित कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। श्री जायसवाल ने कहा कि श्रीमती सिंह साहित्य को और ले जाने का काम करेंगी। शिक्षाविद् मातबर मिश्र ने कहा कि डा गीता सिंह ने अपने अथक परिश्रम के बल पर यह सम्मान हासिल किया है, जो उनकी क्षमता का परिचायक हैं। 
इस अवसर पर डा गीता सिंह के पति और श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी बीएड विभाग के डा अखिलेश चद, रामनरेश यादव, पवन कुमार मिश्र, घनश्याम दुब,े उमेश चन्द पांडेय, निष्ठा सिंह, श्रीमती कमला देवी, रविन्द्र कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे। 

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

               

और नया पुराने