आज़मगढ़।
सरायमीर।
सरायमीर थाना के कस्बा सरायमीर सब्जी मंडी में सब्जी , फल विक्रेताओं एवं दुकानदारों में उस समय दहशत फैल गई जब सरायमीर थाना के एसआई पारसनाथ यादव साथ में हमराही एंव विडियोग्राफी करने वाले लेकर सब्जी मंडी में पहुंचकर सभी दुकानदारों से पूछताछ करने लगे।इसकी खबर जब क्षेत्रीय पत्रकारों को हुई तो पत्रकार भी सब्जी मंडी में पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर रहे एसआई पारसनाथ यादव पूछा कि दुकानदारों की विडियोग्राफी क्यों की जा और क्या पूछा जा रहा है उसपर एसआई ने बताया बताया कि दिनांक 15 जुलाई 017 को शिवकुमार पुत्र स्व. गोपालदास सेठ ग्राम शेरवां पुरवां थाना सरायमीर ने थाना में रिजवान पुत्र अयूब ग्राम जहांगीरगंज संजरपुर सरायमीर समेत नौ व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर दी थी कि वह लोग सब्जी मंडी में दिनांक 12 जुलाई 017 प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी को गाली दे रहे थे जब मैंने विरोध किया तो दुसरे दिन वह लोग करेंट लगाए थे जिसपर उसकी तहरीर पर नौ के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है उसी सम्बन्ध में आज घटना स्थल पर विवेचना की जा रही है । आगे उन्होंने बताया कि विवेचना में अभी तक प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को गोली देने की बात सही नही पाई गई है बल्कि मोबाइल चोरी के मामले में मारपीट की घटना सामने आई है । और अभी विवेचना जारी है । जबकि आज दिनांक 8 सितम्बर 017 को शिवकुमार द्वारा थाना में घटना स्थल सब्जी मंडी के स्थान पर भेली मंडी बताई जा रही है ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।