आज़मगढ़।
सगड़ी।
सन्दीप हत्याकांड में चक्का जाम के बाद हुए लाठीचार्ज में बलरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज बंसराज यादव और कोतवाल मंजय सिंह की तहरीर पर 11 नामजद और 7--8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा विभिन्न धाराओं में जीयनपुर कोतवाली में दर्ज किया है जिसमें धारा 147,148,149,341,336,504,506,427 आई पी सी के तहत जयराम चौहान पुत्र सोमवती हरेंद्र यादव ग्राम केशवपुर हरिकिशन यादव ग्राम + जय प्रकाश पुर करौली, अंशुमान यादव, रमेश चौहान यादव, प्रदीप चौहान, रमाकांत, सुखराम, प्रमोद यादव, हरिमोहन यादव को नामजद करते हुए 78 व्यक्तियों को अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। वही मौके से नौ मोटरसाइकिल जो घटनास्थल पर अज्ञात रूप से खड़ी थी उनको कोतवाली लाकर सीज कर दिया गया है कोतवाली जीयनपुर में घायलों में कोतवाल मंजय सिंह, जीयनपुर सिपाही दीपक कुमार, बृजेश कुमार, कुलदीप पटेल, ड्राइवर इमरान, दरोगा जितेंद्र कुमार राय एवं सिपाही राम निवास। वहीं सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह भी घायल हुए हैं, संजय कुमार दरोगा व नित्यानंद सिपाही थाना महाराजगंज, अशोक बिलरियागंज, विजय प्रकाश यादव व सिपाही राजेश कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह सिपाही, सुनील कुमार थाना रौनापार एस आई बंसराज सिंह, सिपाही यासीन खान कोतवाली सदर एस सी पी कामेश्वर राम डायल हंड्रेड जीयनपुर भी गंभीर रुप से चले ईंट-पत्थर और तोड़फोड़ में घायल हुए है।
जाम लगा रहे लोगों पर पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करते हुए पुरुष को पुरुष महिलाओं को भी पीएसी और पुलिस के जवानों ने नहीं बख्शा और बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर लगभग 50 से ऊपर महिलाएं दो दर्जन पुरुष को लाठियों से पीट-पीट कर घायल कर दिया जिसमें गोपाल पुत्र वधू चौहान 17 वर्ष उमेश पुत्र गोमती चौहान 28 वर्ष प्रेमलता पत्नी मनोज चौहान 25 वर्ष शिमला चौहान पत्नी उमेश चौहान 26 वर्ष शीला पत्नी संजय 30 वर्ष बलिराम पुत्र बटोही ज्ञानमती पत्नी लाल रतन 45 दयाराम चौहान चौहान पुत्र सोमवती 46 साल रमेश चौहान उत्तर सोमवती 40 साल सुभावती पत्नी दयाराम 42 साल निवासीगण तुरकौली झाझवा थाना जीयनपुर एवं पार्वती पत्नी रामफेर 40 वर्ष की इसराहा भरौली आदि लगभग 5 दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं तो वहीं दूसरी तरफ गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग पुलिस के डर से काफी भयभीत हैं पुरुष गांव में डर की वजह से घर छोड़कर नाते रिश्तेदारों की राह पकड़ लिए है अभी भी लोगों के मन में पुलिस का भय है और बर्बरता की कहानी जीवन में जिंदा है जिससे लोग काफी भयभीत है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़