मऊ।
सरायलखनसी के वनदेवी के पास हुआ हादसा, तीन रेफर।
थाना सराय लखंसी क्षेत्र के बन देवी के पास चिरैयाकोट जाते समय पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सात पुलिस कर्मी घायल हो गये जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गंभीर देख तीन पुलिस कर्मीयों को वाराणसी रेफर किया गया एसपी मऊ जिला अस्पताल पहुचे ।
जानकारी के अनुसार सरायलखनसी थाना क्षेत्र के वनदेवी धाम के पास बुधवार की सुबह पुलिस का वज्र वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दबकर एक दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमे तीन की हालत गम्भीर होने पर उन्हेंं वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सभी पुलिसकर्मी वज्र वाहन में सवार होकर चिरैयाकोट टड़वा गांव q. R t में तैनात पुलिसकर्मी को छुड़ाने जा रहे थे। जैसे ही पुलिस वाहन वनदेवी के पास पहुंचा साईकिल सवार को बचाने में वह अनियंत्रित हो गयी और देखते ही देखते पलट गया। जिसमें दबकर दरोगा सर्वनाथ सिंह पुत्र स्व.राजाराम सिंह 57 निवासी नैनी इलाहाबाद व सिपाही सन्तोष कुमार पुत्र कमला प्रसाद 28 निवासी जौनपुर, विकाश यादव पुत्र रामसूरत 25 निवासी चंदौली, आशीष कुमार पुत्र गजराज 30 निवासी चौबेपुर, रामआशीष पुत्र तिलकधारी 44 निवासी दक्षिणटोला, विमल त्रिपाठी पुत्र प्रमोद कुमार त्रिपाठी45 निवासी कुंडा जंग बहादुर वर्मा पुत्र पारसनाथ वर्मा निवासी कुर्थीजाफरपुर कोपागंज प्रतापगण व दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची सरायलखनसी पुलिस ने घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सको ने सन्तोष, विकास व विमल की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ