मऊ।
मधुबन- ग्रूप ऐडमिन जगदीश सिंह एडवोकेट के खिलाफ अमरेश चन्द पान्डे द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज कराये जाने से मधुबन तहसील के अधिवक्ता आज आन्दोलित हो गये सैकडों की संख्या में अभी अभी थाने पहुंच कर वार्ता किये मुकदमें के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओ को समझाया लेकीन अधिवक्ता संघ अध्यक्ष महेन्दर गुप्ता ने कहा कि कल से तहसील में आन्दोलन तब तक होगा जब तक मुकदमा वापस नहीं हो जाता है अधिवक्ताओं के जमघट से थाना परिसर चर्चा का विषय बन गया था।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ