प्रधान पुत्र को बेरहमी से पीट कर किया अधमरा।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

लहूलुहान प्रधान पुत्र को छोड़ भागे साथी

जीयनपुर थाना क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय गडेरी पट्टी चुनहवा पर लहूलुहान हालत में प्रधान पुत्र रात्रि 9 बजे मिला जिसको पीटकर अधमरा छोड़ हमलावर भाग गए।
सुनील पुत्र मोहित पासवान उम्र 20 साल जो अमलोनी मुहम्मदपुर का रहने वाला है, उसके ही साथी संजय यादव पुत्र खन्नू यादव व अमरेश पुत्र मंगल घर से बुलाकर ले गये जिसके उपरांत रात में घटना घटी घर वाले उसे अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां डॉक्टर द्वारा रेफर करने के उपरांत शिवा नर्सिंग होम जीयनपुर में उस को भर्ती किया गया किंतु तबीयत बिगड़ने पर आज सुबह आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके उपरांत प्रधान मोहित द्वारा जीयनपुर थाने में संजय यादव व अमरेश के नाम तहरीर दी गई है व पुलिस ने बताया कि संजय व अमरेश घर से फरार है सुनील का इलाज आजमगढ़ जिला अस्पताल मे चल रहा है।

 रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने