आज़मगढ़।
सगड़ी।
विवादित स्थल का प्रशासन ने किया दौड़ा।
प्रेम व आपसी भाईचारे के साथ शांति से पर्व मनाने हेतु दोनों पक्षो से की बात।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में त्योहार के मद्देनजर प्रशासन सतर्क व जागरुक होकर ताजिया के विवादित स्थल पर आज सगड़ी के उपजिलाधिकारी रविरंजन व क्षेत्राधिकारी सुधाकर सिंह द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया ।
विदित हो दशहरा व मुहर्रम एक साथ पड़ने व हर बार की तरह इस बार भी ग्रामसभा उदका में ताजिया के विवाद को देखते हुए तहसील दिवस पर एक पक्ष द्वारा ताजिया को सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशासन से अपील की गई थी जिस पर मौके पर पहुंच उप जिलाधिकारी रविरंजन व सुधाकर सिंह ने निरीक्षण किया और दोनों पक्षों से वार्ता कि व विवाद के विषय में दोनों लोगों से क्रमशः जानकारी ली ।
उक्त स्थान को लेकर न्यायालय का स्थगन आदेश भी है जिस पर प्रशासन ने दोनों पक्षों से वार्ता कर प्रधान व लेखपाल से प्रस्ताव बनाकर ताजिया हेतु स्थान का चयन करने को कहा जिससे दोनों पक्षों में आपसी भाईचारा व प्रेम हमेशा बना रहे। विवाद का निराकरण किया जा सके व पूर्व के विवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके। प्रशासन द्वारा शांति व सौहार्द हेतु विवाद का हल आपसी समझोते से कराने पर बल दिया व त्वरित कार्यवायी हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया, मौके पर राजस्व लेखपाल जीयनपुर कोतवाल मंजय सिंह व लातघाट चौकी प्रभारी सहित गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़