75 लीटर अवैध शराब व बनाने के उपकरण के साथ 5 गिरफ्तार।

मऊ।

पुलिस अधीक्षक   ललित कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब कारोबार/कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा यहां है। जिसके तहत  शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोझी में विद्युत यादव के ईट भट्टे पर चौकी प्रभारी बोझी एवं थाना घोसी की पुलिस द्वारा दबिश देते हुए अवैध कच्ची शराब बनाते समय पांच व्यक्तियों अनिल, शिवकुमार, विशुन, रामदेव लोहार, सावन कुमार को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान मौके से संरक्षण दाता विद्युत यादव अपने साथियों के साथ सफेद स्कार्पियों (यूपी यू 5051) से भागने में सफल रहा । तथा मौके से 75 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, बनाने के उपकरण, नौसादर, फिटकिरी, 8 कुन्तल कच्चा गुड बरामद हुआ तथा 200 लीटर लहन को नष्ट किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मुअसं 643ध्17 धारा 272,273 भादवि व 60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

     

     

और नया पुराने