विश्व हैंडवॉश दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

विश्व हैंडवॉश दिवस पर आज सगड़ी तहसील के छपरा सुल्तानपुर गाँव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ डी डी सिंह ने उपस्थित मरीजों और उनके अभिभावकों से कहा कि रोगाणु कई माध्यमों के जरिये से फैल सकते हैं। उनमें से एक आपके हाथ भी हो सकते हैं। आप दिनभर में कई प्रकार की चीजों को छूते हैं। साथ ही भारतीय होने के नाते हम में से कई लोग भोजन भी हाथ से ही करते हैं। इन्‍हीं हाथों से हम अपने मुंह को भी छूते हैं।
इसलिये यह भी संक्रमण के लिए सबसे आसान तरीका बन जाता है, एक व्यक्ति से दूसरे व्‍यक्‍ति में फैलने का। यदि आप संक्रमण को रोकना चा‍हते हैं तो कुछ सामान्‍य हाथ धोने के नियम हैं, जिन्‍हें आप अपना सकते हैं।
हाथों को स्वच्छ रखना बहुत ही महत्वपूर्ण है। लेकिन पहला सवाल यह उठता है कि आप हाथ धोने के लिए कौन सा समय चुने जिससे कि रोगाणु का खतरा ना हो। सबसे पहले तो आपको हाथ धोने की आदत बना लेनी चाहिये। आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि भोजन के पहले और भोजन के बाद अपने हाथों को धोना है। साथ ही भोजन पकाने से पहले और सर्व करने से पहले इस नियम को अनिवार्य कर लेना चाहिए।
इसी प्रकार से कुछ अन्य शर्तों के अनुसार भी आपको हाथ धोना चाहिये, जैसे किसी चोट को छूने के पहले और बाद में, जानवरों को छूने के बाद, नाक और मुंह पोछने के बाद, कूडा़ छूने के बाद, वॉश रूम जाने के बाद, दवाई खाने के पहले, सफाई करने के बाद आदि। इन स्थितियों में हाथ धोना बहुत ही जरुरी है। इससे आप कीटाणुओं से सुरक्षित रहेंगे।
केवल हाथ धोना ही काफी नहीं होता। आपको अपने हाथों को ठीक प्रकार से धोना चाहिये। हमेशा कोशिश करें कि अपने हाथों को नल के चलते हुए पानी से धोएं ना कि बाल्‍टी में रखें हुए पानी से। हाथ धोते समय साबुन का प्रयोग जरुर करें। हाथ धोते समय हाथों को रगड़-रगड़ कर 20-25 मिनट तक जरुर धोना चाहिये। जब हाथ धुल जाएं तब उन्‍हें तौलिये से पोछें।
हम हर जगह पर साबुन ले कर नहीं जा सकते हैं, इसलिये इस स्‍थति में हैंड सैनिटाइजर रखें। यह उपयोग करने में आसान होता है, जिसको प्रयोग करने के लिये आपको पानी की कोई आवश्‍यकता नही होती। लेकिन सैनटाइजर खरीदने से पहले इस चीज को ध्‍यान में रखें कि उसमें 60% अल्‍कोहल मिला हुआ हो। इसके अलावा आप एंटीबैक्‍टीरियल वाइप का भी इस्‍तमाल कर सकते हैं क्‍योंकि ये भी एक प्रकार से बहुत प्रभावी होते हैं।
आपको इस बात का भी पूरा-पूरा ख्‍याल रखना होगा कि आपके नाखून भी साफ और कटे हुए हों। इंफेक्‍शन का खतरा गंदे नाखूनों की वजह से ज्‍यादा फैलता है।
अंत में डॉ डी डी सिंह ने हाथ साफ करने की विधि को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर धर्मदेव सिंह, जय बहादुर सिंह, राजन सिंह, कुसुम सिंह, अमृता सिंह, रिद्धि, आर्यन, राज, गोलू, सत्य नारायण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                               
  

और नया पुराने