पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली गिरफ्तार, एक फरार।

आज़मगढ़।

शहर कोतवाली क्षे़त्र के हाफिजपुर चौराहे के पास शाम वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घायल बदमाश 25 हजार का इनामी बताया गया है और दो दिन पूर्व पांच लाख की लूट मामले में वांछित था। पुलिस ने उसके पास से लूट के एक लाख दस हजार रूपये भी बरामद किया है। घायल बदमाश को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये।
जानकारी के अनुसार देर शाम को पुलिस नगर के हाफिजपुर चौराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार दो लोग सामने से आते दिखाई दिये पुलिस के द्वारा उन्हे रूकने का जैसे ही इशारा किया गया बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जबाबी कार्यवाही में एक बदमाश को गोली लगी ।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि- बदमाश की पहचान बालेश्वर मुसहर निवासी सरायमीर के रूप में हुई है और उसके उपर 25 हजार का इनाम था। उक्त बदमाश हत्या के मामले में सजायफ्ता है और फरार चल रहा था। बदमाश के उपर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है। घायल बदमाश पर लूट सहित कई आपराधिक मामले जनपद के अलग अलग थानो में दर्ज है। उल्लेखनीय है कि 12 अक्टूबर को दिन दहाड़े एक बड़ी घटना को अंजाम दे डाला जी हां दो बाइक सवार बदमाशों ने राइस मिल के ड्राइवर से 5 लाख रुपए की लूट की है मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी बबलू जायसवाल पुत्र रेखा जायसवाल की सिंहपुर बाजार में मालती राइस मिल है और उनका ड्राइवर संजय कुमार शहर कोतवाली अंतर्गत एचडीएफसी बैंक की एलवल शाखा से 5 लाख रुपए निकाल कर बाइक से जा रहा था कि दिनदहाड़े दिन में करीब 12.30 बजे रैदोपुर स्थित टिनी टास स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। संजय ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड पर दी और मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई थी।

रिपोर्ट- ब्यूरो

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                               
  

और नया पुराने