जीयनपुर की दो दर्जन देवी प्रतिमाओं का सरजू में हुआ विसजर्न।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

दस बजे से एक बजे दोपहर तक चौक पर डीजे की ध्वनि का डांस के साथ किया प्रदर्शन।

तीन घण्टे जाम से यात्री सहित लोग रहे परेशान कोतवाल का किया फूल मालाओं से स्वागत।

सगड़ी जीयनपुर बाजार के लगभग दो दर्जन कुल 26 देवी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से दोहरीघाट के सरजू नदी में देर शाम किया गया। इसके पूर्व भोर से देवी पांडालों से समस्त प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर नगर भ्रमण एव शोभा यात्रा निकाली गई जिसका नगर वासियो ने स्वागत करते हुए जयकारे लगाए और पुनः अगले वर्ष आने की कामना की।
उसके बाद डीजे की धुनों पर युवक नाचते-गाते महाकाली देवी स्थान बैल बाजार जीयनपुर समस्त देवी प्रतिमाओं के साथ पहुँच कर हवन पूजन के बाद प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक जीयनपुर चौक पर डीजे प्रतियोगिता एव ध्वनि और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया गया ।जिसमें विजेताओं को पुरस्कार के रूप में घड़ी, साड़ी और नकद पुरस्कार दिए गए। चौक पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस और पूजा समितियों के बीच डांस को लेकर किसी भी बात पर विवाद हो गया पुलिस ने लाठियां भांजी तो सारे लोग शांत हुए। वही विसर्जन के दौरान जीयनपुर, लाटघाट नरईपुर काँखभार महुला आदि बाजारों में घंटों जाम की वजह से यात्री बस और छोटे बड़े वाहनो की लंबी कतारें लगी रही। लोगों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । इस दौरान पुलिस पूर्ण रुप से मुस्तैद रही ।और बिजली सप्लाई काट दी गयी। युवक  डीजे की धुनों पर दोहरीघाट तक जमकर थिरकते रहे अबीर ग़ुलाल उड़ाते रहे। समस्त डीजे से भक्ति गीतों से सराबोर रहा और लोगों ने पुष्प वर्षा व अबीर-गुलाल जमकर उड़ाया। इस दौरान ज्ञानेंद्र मिश्रा,लालू जायसवाल,  राजेश जायसवाल,मुकेश जायसवाल,डबलू गुप्ता, आनंदप्रकाश तिवारी,रामकवल गुप्ता,सोनू चौरसिया, मनीष चौरसिया,सन्तोष चौरसिया, अरबिंद चौरसिया, हरे कृष्ण जायसवाल, अशोक सिंह प्रधान,संतोष जायसवाल,आदि लोगों ने मूर्ति विसर्जन में भागीदार बनें।
वही जीयनपुर कोतवाल मंजय सिंह को सकुशल मेला संपन्न कराने और मूर्ति विसर्जन को एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए व्यापारियों एवं पूजा समितियों ने फूल मालाओं से सम्मानित किया।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

                        

और नया पुराने