आज़मगढ़।
सरायमीर।
सरायमीर थानाध्यक्ष राम नरेश यादव ने धनतेरस, दिपावली, छठ पूजा, के पर्व को लेकर थाना परिसर में उपजिलाधिकारी निजामाबाद अनिल कुमार सिंह के अध्यक्षता में सोमवार शांति कमेटी की बैठक बुलाई। किसी आवश्यक कार्य में व्यस्त रहने के कारण उपजिलाधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी फूलपुर संतोष कुमार सिंह शांति बैठक में नही पहुंच सके। कुछ समय इंतजार करने के बाद थानाध्यक्ष सरायमीर ने दोनों उच्च अधिकारियों से बात करके स्वयं ही बैठक की अध्यक्षता करते हुए आए हुए लोगों से कहा कि सभी त्योहार को आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाए। सभी पर्व खुशी का इजहार करते है, हम सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने घर का दिया छोड़कर आप सबकी सुरक्षा में लगे रहते हैं, ताकि आप अपने घर में दिया जलाकर खुशियां मन सकें।
वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष राम प्रकाश यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ओबैदुर्रहमान, राजेश यादव ने कहा कि यहां पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी कभी भी किसी त्योहार में नही हुई है सरायमीर कस्बा हमेशा गंगा-यमुना तहज़ीब कायम की है और आगे भी करते रहेंगे।
इस अवसर मुख्य रूप से शकील अहमद, छोटेलाल जयसवाल, अमृतलाल, दिनेश विश्वकर्मा, राजा राम, डॉ. मोहम्मद अलिम , मास्टर मोहम्मद तारिक, मोहम्मद फैसल, एम जफर खान, जैद अहमद, मनीष चौरसिया, व क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे अंत में थानाध्यक्ष ने बैठक में आए लोगों का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।