आज़मगढ़।
सगड़ी।
जीयनपुर कोतवाली के दाऊदपुर गांव में मूर्ति विसर्जन को जा रहे ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
घटना शाम की है जब विसर्जन जुलूस को कुछ अराजक्ततत्वो ने रोक दिया। इस दौरान हवाई फायरिंग भी हुई, आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जाम को हटाने को हटाने के लिए हुई पुलिस कार्रवाई के बाद एस पी ने एक दरोगा व सिपाहियों को निलंबित कर दिया।
शाम को लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को ग्रामीण विसर्जित करने जा रहे थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग रास्ते में चारपाई डाल कर बैठ गए और प्रतिमा दूसरे रास्ते से ले जाने को कहने लगे, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बीच दूसरे तरफ से किसी ने दो-तीन फायर कर दिया। थोड़ी ही देर में पूरा गांव एकजुट हो गया, प्रधान पति चंद्रभान यादव ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच दूसरे पक्ष के लोग गांव की कुछ लड़कियों को छेड़खानी की नियत से दौड़ा लिए। इस हरकत पर ग्रामीण एक बार फिर भड़क उठे। ग्रामीणों ने गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जीयनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीण विवाद पैदा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे थे। विसर्जन जुलूस में विवाद की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अजय साहनी भी मौके पर मय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी के मौके पर पहुंचते ही ग्रामीण नारेबाजी करने लगे, इस बीच पुलिस नें लाठीचार्ज कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई, पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान पत्रकारों को भी नही बख़्शा। उनके कैमरे छीन लिए गए और कुछ को पीटा भी गया। पुलिस ने प्रतिमा को बेरमा गुजरपार गांव के पास तमसा में विसर्जित करा दिया, एसपी ने बीट दरोगा जितेंद्र राय समेत दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। गांव में सीओ, कोतवाल व पीएसी को कैम्प का निर्देश दिया घटना के सम्बंध में दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
ज़ोन रिपोर्टर
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
Samachar india live
Bureau Azamgarh