आज़मगढ़।
सगड़ी।
रौनापार थाना क्षेत्र के चक्की हाजीपुर में रविवार की सुबह 8:30 बजे खेत की मेड बांधने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे व फरसा चले जिसमें डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए ।घायलों में पांच लोगों को आजमगढ़ सदर अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के प्रभारी देवानंद यादव ने रेफर कर दिया। मारपीट की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रौनापार राकेश सिंह अपने हमराहियों के साथ पहुंचे और मामले में को शांत कराया । मेडिकल के लिए घायलों को भेज दिया ।
रौनापार थाना क्षेत्र की चक्की हाजीपुर देवारा खास राजा गांव में सुबह 8:30 बजे के करीब मेड़ का झगड़ा का तूल इतना पकड़ा कि दोनों पक्ष से मारपीट होने लगी ।ग्राम प्रधान पलटन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे उन्हें भी हाथ में चोट लग गई। चक्की हाजीपुर गांव निवासी रविंदर यादव 45 वर्ष, कृष्णचंद यादव 19 वर्ष ,जयचंद यादव 24 वर्ष ,सरिता यादव 12 वर्ष, शांति 50 वर्ष ,भीम चंद 16 वर्ष, श्री चंद 12 वर्ष ,दीपक चंद 23 वर्ष ,बसंती 45 वर्ष, साधना 11 वर्ष और मनोज यादव 25 वर्ष ,हरिहर यादव 7 वर्ष ,पलटन यादव 54 वर्ष, जयप्रकाश यादव 45 वर्ष ,अंगूर कर यादव 22 वर्ष ,राम दरस यादव 46 वर्ष ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में उपचार किया गया। जिसमें रविंदर यादव, कृष्णचंद यादव ,जयचंद यादव ,मनोज यादव ,जय प्रकाश यादव को सदर अस्पताल आजमगढ़ चिकित्सा प्रभारी देवानंद यादव ने रेफर कर दिया।
रिपोर्ट- ब्यूरो
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़