आगरा।
आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-
थाना न्यू आगरा क्षेत्र के एक सीनियर लॉयर की जूनियर महिला वकील अंशिका (काल्पनिक) का अपने पति से विवाद चल रहा है। इसके लिए परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। सोमवार को दोपहर 12 बजे के लगभग तारीख पर आए पति ने मामले को लेकर वकील पत्नी और उसके पिता से बहस की और बहस बढ़ने पर पिता पर हाथ उठा दिया। यही नही जब वकील पत्नी ने विरोध किया तो उससे भी धक्का मुक्की की। साथी वकील से बदतमीजी होते देख वहां से गुजर रहे वकीलों ने पति को घेर लिया और मामला मारपीट में बदल गया।
सोमवार को यह मामला उड़ते हुए लोगो तक पहुंचा पर किसी तरह की पुलिस में तहरीर न होने के कारण जानकारी न हो पाई थी।
इस सम्बंध में एएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि- हमारे पास मारपीट की कोई जानकारी नही आई है। अगर कोई शिकायत आती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आगरा।