आज़मगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा में 25 नवंबर से शुरू अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसक विरोध दिवस के दूसरे दिन युवा महोत्सव के आयोजन के दौरान महिला पुरुष समानता और महिलाओं को हिंसा मुक्त जीवन मिले इसलिए युवाओं की भूमिका के लिए हुए गोष्टी के आयोजन में विभूति नारायण राय ने कहा कि- समाज में बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा और सकारात्मक रवैया अपनाते हुए समाज को जागरुक करने में भूमिका निभानी पड़ेगी। कहा कि- आज के दौर में मोबाइल डिजिटल संचार क्रांति में युवाओं का ध्यान खींचा है हमें युवाओं को सामाजिक परिवेश के बारे में जागरुक करना पड़ेगा, ताकि समाज में महिलाओं में हो रही हिंसा को रोकने में मदद कर सकें। मथुरा पीजी कॉलेज के प्रबंधक दिनेश राय ने कहा कि- आज के समय में महिलाओं के प्रति हिंसा काफी बढ़ चुकी है,जो चिंता की बात है। महिलाओं में हिंसा रोकने के लिए समाज के साथ-साथ युवाओं को आगे आना होगा और समाज के लोगों को जागरुक करना होगा। इस दौरान कुल 32 कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया, जिसमें रंगोली निबंध स्लोगन कविता खेल कूद आदि का आयोजन किया गया।
यूथ फेस्टिवल्स में नेशनल चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल लाटघाट के बच्चों ने डांडिया व देश भक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। अंत में पुस्तकालय की निदेशिका व मुख्य अतिथि द्वारा नेशनल चाइल्ड केयर पब्लिक स्कूल व बच्चों को मोमेंटो ट्रॉफी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चों में नीतू यादव, मधु यादव ,निकिता,मान्या गुप्ता ,दिव्यांशी विश्वकर्मा,नेमत,साक्षी आदि रहे।
श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय द्वारा एल्बम का विमोचन हुआ जिसमें अजदिया हमारा के भावेला आकर्षण का केंद्र रहा इस दौरान सेंट जेवियर्स के प्रबंधक संजय पाठक , जनर्लिस्ट जगन्नाथ पांडेय ने कहा कि- पहले की अपेक्षा वर्तमान समय मे आधुनिक कल्चर के दुरुपयोग ने युवाओं मे महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ा दिया है। जो पश्चिमी सभ्यता की नकल ने गुमराह युवाओं को किया है।इस मौके पर जर्नलिस्ट वीर सिंह, नयनतारा नीलम राय वशिष्ठ राय, समीना आजमी, कुसुम ,दानिश आदि उपस्थित थे, इस दौरान कार्यक्रम में आये हुये सभी आगन्तुकों का हिना देसाई ने आभार जताया।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़