विज्ञान प्रदर्शनी में झलकी बच्चों की प्रतिभा।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

रौनापार के वी.एस. डी. इण्टरनेशनल स्कूल में कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के चेयरमैन ओमप्रकाश वर्मा रुप ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में जहां एक ओर विज्ञान के माडल थे वहीं दूसरी ओर हिन्दी, भूगोल, कामर्स, गणित, शारीरिक शिक्षा, कम्प्यूटर, गृह विज्ञान व कलां के माडलों ने अतिथियों का मन मोह लिया। छात्रों द्वारा विज्ञान के माडलों के माध्यम से खून जांच एंव विभिन्न प्रकार के उपकरणों के उपयोग व लाभ की जानकारी प्रदान की गई।
      साथ ही साथ कामर्स के माडलों के माध्यम से भारत की कर प्रणाली एंव मुद्रास्फीति आदि की जानकारी भी दी गई। गणित के छात्र छात्राओं ने भी अभिभावकों को माडलों के माध्यम से विभिन्न सूत्रों से अवगत कराया। हिन्दी के माडल्स के माध्यम से प्राचीन शिक्षा पद्घति एंव अहिंसा की शिक्षा प्रदान की गई। अन्त में विद्यालय डायरेक्टर अमित वर्मा  ने आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित कराने को कहा, जिससे छात्र एंव छात्राओं का चहुमुखी विकास हो सके। उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट – मनोज सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने