आज़मगढ़।
सगड़ी।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन पर बांटा गया स्वेटर।
सगड़ी।अजमतगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अजमतगढ़ द्वितीय पर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर शासन के मंशा के अनुरूप 260 छात्र छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया।
साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व कृतित्व प्रकाश डालते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर बाजपेई जी ने देश को ऊचांइयों पहुंचाया साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है।
प्राथमिक विद्यालय अजमतगढ़ द्वितीय के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख वंदना सिंह ,नगर पंचायत अजमतगढ़ के अध्यक्ष पारसनाथ सोनकर, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय अजमतगढ़ द्वितीय के 260 छात्र-छात्राओं को स्वेटर का वितरण किया गया।ब्लॉक प्रमुख अजमतगढ़ वंदना सिंह ने कहा प्राथमिक विद्यालयों में गरीब बच्चे ही आते हैं इनको अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है।यहि बच्चे कल का भविष्य है।
नगर पंचायत अजमतगढ़ के अध्यक्ष पारस नाथ सोनकर ने कहा इन बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।इनको अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने कहा सरकार छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए मुफ्त में पुस्तक बैग, जूता मोजा और स्वेटर देने सहित अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही हैं हम सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन करें और अच्छी से अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दें। इन बच्चों की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधे पर है। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शाहिदा खातून, एबीआरसी रामकरन, दीपचंद प्रसाद, राम सिंह, विमल प्रकाश, विद्यावाचस्पति राही, जसवंत कुमार, पूनम, बबलू, प्रियंका, राजेंद्र मौर्य आदि लोग उपस्थित थे। साथ ही बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
रिपोर्ट- वीर सिंह
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़