बढ़ी ठंड जनजीवन अस्त व्यस्त।

आज़मगढ़।

लालगंज।

मंगलवार को भीषण रूप से पड़े कोहरे ने जीवन की रफ्तार कम कर दी। वाहन चींटियों की गति से चलते नजर आरहे हैं तो वहीं लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते नजर आरहे हैं। बाजारें पूरी तरह वीरान नजर आरही हैं। घने कोहरे के कारण पारा नीचे गिर जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहाहै बावजूद इसके बाजारों मे कहीं अलाव जलते नजर नहीं आ रहे हैं। यदि नजर आ भी रहे हैं तो लोग निजी तौर पर लकडी व कागज आदि को जला कर सेंकते नजर आरहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग अधिक हलकान नजर आरहे हैं। भीषण रूप से पड़ रही ठन्डी के बावजूद प्रशासन पूरी तरह उदासीन बना हुआ है तथा क्षेत्र के गोड़हरा, हदिसा, ज्यूली मोड, देवगांव, कंजहित, निहोरगंज आदि बाजारों मे निजी स्तर से ही लोग अलाव जलाते नजर आरहे हैं।
एक ओर राहगीरों को ठन्डी मे यात्रा भारी पड़ती दिखी वहीं लोगों को ठन्ड से राहत सरकारी स्तर से नहीं मिल पा रही है।

रिपोर्ट- अंजनी राय
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़


और नया पुराने