नये डीएम के आते ही अवैध जमीन पर कब्जा करने वालों में खलबली।

मऊ।

मऊ में पोखरे की जमीन की हुई नापी।

प्रकरण जिला अस्पताल के सामने का।

कोर्ट के आदेश पर हुआ नापी।

जिला अस्पताल के सामने पोखरे की जमीन पर व पोखरे के अंदर कई माह से हो रहा धुँवाधार निर्माण पर कई शिकायतों के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर एक बार अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग लेखपालों की टीम ने नापी की।
नयें डीएम के आते ही शक्त हुए अधिकारियों ने कल रविवार को हर्ष कुमार के नेतृत्व में लेखपालों के पैनल ने अलग-अलग एगींल से विवादित पोखरे की जमीन को नापी की गई।इस बाबत कब्जे करने वाले लोगों में हड़कंप मच गयी । बतातें चले कि लगभग एक माह पहले ही हाईकोर्ट में मामले के चलते जमीन की नापी करा कर रिपोर्ट देने की बाद कही गई थी। जिसको अवैध रूप से हो रहें निर्माण व अतिक्रमण को हटाया जा सकें । मऊ डीएम के बदलतें ही अधिकारियों के सुर बदल गयें । पांच लेखपालों का एक पैनल बना दिया गया ।बाद में एक लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होने पर उन्हें हटा दिया गया।गाटा संख्या 120,12,122,70 को छोड़ कर पोखरे की जमीन पर कब्जा अवैध माना जायेगा ।
लेखपाल कैलाश सिंह व बिनोद कुमार के नेतृव में कल रविवार को हर एगींल से नापी कराई गई जो कल मंगलवार को अपनी रिपोर सौंपेगे जिसकों हाईकोर्ट को अवगत कराया जायेगा।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने