आज़मगढ़।
सरायमीर :स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पवई लाडपुर स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सामने ठग ने पिता पुत्र से पच्चीस हजार रुपये की किया ठगी । सूत्रों से मिली जानकारी के ग्राम पेडरा थाना सरायमीर निवासी शिवनाथ पुत्र समारू ने बताया कि एक बाइक से दो व्यक्ति मिले जिन्होंने मुझसे कहा कि पचास हजार रुपये में मैं तुमको पचास ग्राम सोना की एक सील दूंगा। मैं सोना के चक्कर में अपने बेटा को साथ में लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पवई लाडपुर जाकर पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े हो गया।अभी मेरा बेटा लाइन था मैं पच्चीस हजार रुपये लेकर बाहर निकलकर दोनों व्यक्ति को जो बैंक के बाहर खड़े उनको पच्चीस हजार रुपये दे दिया उन्होंने मुझे पचास ग्राम की एक सील देकर कहा कि जल्द से अन्दर चले जाओ नही तो कोई छीन लेगा मैने सील लेकर अंदर जाकर अपने लड़के बताया कि वह मुझको सोन देकर चले गए हैं हम और लड़के ने सील को जांच कराया तो वह सोना के स्थान पर पीतल निकला हम बाप बेटा का होस उड़ गया और समझ में आया कि वह बाइक ठग थे जो ठगी करके चले गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करना शुरु किया। बैंक पर लगे गाड ने बताया कि यह तीनों व्यक्ति आपस में लगभग एक घंटे से बातचीत कर रहे थे ।
रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
आज़मगढ़।