शांतिनगर भीमबर बाजार की जाम नालियों ने बढ़ाई मुसीबते ।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी/आजमगढ़ : विकास खण्ड बिलरियागंज अन्तर्गत शांतिनगर भीमबर बाजार में सड़क किनारे निर्मित पक्की नाली को शरारती एवं स्वार्थी तत्वों के द्वारा भर दिया गया है। सड़क किनारे निर्मित घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा होने लगा है। इस समस्या के समाधान में मुखिया एवं बुद्धिजीवियों का प्रयास भी विफल हो चुका है। प्रशासन के उदासीन रहने के कारण शांतिनगर भीमबर के प्राथमिक विद्यालय, हनुमान मन्दिर के सामने से 100 मीटर तक मुख्य सड़क पर नाली के पानी का जलजमाव होने से राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। शांतिनगर भीमबर बाजार में सड़क किनारे नाली भर दिए जाने के कारण सड़क के किनारे निर्मित घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर जमा होने लगा है। सड़क पर गंदे पानी के जमा होने से तमाम गड्ढे हो गए है जिससे आम राहगीरों के आवागमन में भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान इसपर थोड़ा भी ध्यान नहीं दे रहे है और सफाई कर्मी आते ही नहीं। नाली में पॉलीथिन, कूड़े एवं अन्य बेकार वस्तुओं को डालकर नाली को जाम कर दिए जाने से सड़क किनारे बसे घरों का जल निकास सड़क पर होने लगा है। बरसात के मौसम में जल निकास नहीं होने के कारण स्थिति काफी नारकीय हो जाती है। समस्या का समाधान नहीं होने से कभी भी महामारी फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता।

रिपोर्ट- मनोज सिंह

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                               
                 समाचार इंडिया लाइव
                      ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने