गैस सिलेंडर फटा बड़ा हादसा होने से टला।

मऊ।

मऊ /नगर क्षेत्र के कतुआपुरा पूरब संस्कृत पाठशाला मोहल्ला स्थित एक मकान में रखा गैस सिलेंडर फट गया आनन-फानन में घर के सदस्यों ने गैस सिलेंडर को बाहर किया जिसके बाद एक बड़ा हादसा टल गया घटना के बाद घर के बाहर काफी भीड़ जुट गयी कतुआपुरा पूरब संस्कृत पाठशाला निवासी अशोक कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गुलाबचंद का मकान है अशोक अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं अशोक के पुत्र सुनील गुप्ता ने इंडियन गैस एजेंसी माता पोखरा से गैस सिलेंडर बुक किया था जिसकी डिलीवरी उन्होंने 1 दिसंबर को हुई पुराना गैस सिलेंडर खत्म ना होने के कारण उन्होंने घर में ही आएगा सिलेंडर को रख दिया सुबह 5:00 बजे अचानक रखा गैस सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते  पूरे घर में गैस का गुब्बार भर गया जिसके कारण परिवार के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी इसकी जानकारी सुनील को होने के बाद उन्होंने घर की खिड़की और दरवाजा खोलते हुए गैस सिलेंडर को सिर पर रखा और तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों को दे दी घटना के बाद सुनील ने इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।

संवाददाता- धनंजय दूबे

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने