मऊ।
रानीपुर क्षेत्र अंतर्गत रायपुर सरसेना के बीच में चिरैयाकोट से नहर आती है जिस की साफ सफाई व मरम्मत के लिए सरकार द्वारा पैसा निर्गत हर वर्ष किया जा रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इसमें कई वर्षों से कभी भी पानी नहीं आता है मगर पानी नहीं आने के बावजूद भी ठेकेदार इसका टेंडर लेते रहते हैं और हर वर्ष इसकी सफाई और देख-रेख हेतु लाखों रुपए का वारा न्यारा कर देते हैं क्षेत्र के विपिन सिंह ,मनोज, सुरेंद्र ,अजय,बबलू रमनन्द, पंजाबी आदि लोगों का कहना है कि इस नहर में पानी तो नहीं पानी की जगह पैसा जरुर बाहाया जा रहा है सरकार जिसका ध्यान नहीं दे रही है BJP शासन में भी भ्रष्टाचार अंतिम चरण पर चल रहा है साफ सफाई करने का न कोई मानक है न कोई कार्यवाही jcb द्वारा धड़ल्ले से कार्य करा कर पैसा उतारने में लोगों की होड मची हुई है साथ ही शासन से ध्यान आकृष्ट कराने को लोगों ने आवाहन किया है।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ।
www.samacharindialive.in
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ