नाला बनवाने के लिये की गई खुदाई बन रही मुशीबत का सबब।

आज़मगढ़।

विकास खण्ड मिर्जापुर के खरेवां में बलिया शाहगंज मार्ग पर पानी के निकासी के लगभग दो सौ मीटर का नाला बनवाने के लिए ग्राम प्रधान के द्वारा एक महीने पूर्व खुदाई कराकर नाले का निर्माण कार्य अधूरे पर है जिससे गांव के लोग और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। फर्नीचर विक्रेता मोहम्मद अरशद ने बताया कि नाला की खुदाई एक माह पूर्व की गई थी तभी नाला ढकने के लिए पटीया ढाली गई।जिससे अभी तक नाला ढका नही पर पटीया हाथ से ही दबाने पर टूट रही है । रिस्टोरेन्ट मालिक, बक्सा विक्रेता, अम्मार ,  मोहम्मद फैसल ,  नसीम अहमद व कई दुकानदार नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि हम सभी दुकानदारों का कारोबार एक माह से चौपट हो रहा है ग्राहकों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है । इस सम्बंध में जब ग्राम  खरेवां के प्रधान पती शाकिर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाले का निर्माण कार्य अभी चल रहा है जल्द ही नाले का बाकी कार्य पूरा कर दिया जाएगा ।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

और नया पुराने