रानीपुर पीजी कालेज से युवराज अध्यक्ष व मनोज महामंत्री पद की मारी बाजी।

मऊ।

रानीपुर/ (मऊ) - रानीपुर पीजी कालेज का 21 दिसम्बर को सुबह के 9:00 बजे से लेकर दोपहर के 1:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ । सुबह से ही अध्यक्ष व महामंत्री पद की दावेदारी के लिये प्रत्येक प्रत्याशी अपने -अपने खाते में बड़ी ही बेसबरी से मत पड़ने की उम्मीद जताये बैठे थे । परिणाम तो दोपहर के 2:00 बजे के बाद ही पता चला कि कौन कितना पानी में है ।
आप कप बता दे की सुबह मतदान के बाद दोपहर को जब  मतगणना हुई तो परिणाम इस प्रकार रहा अध्यक्ष पद बीए द्वितीय युवराज चौहान पुत्र उदयभान चौहान निवासी भुसुवा यकुबपुर  ने 227 मत पाकर विजयी रहे वही युवराज चौहान के निकटतम प्रतिद्वंदी आकाश  97 मत पाकर दूसरे स्थान के लिये संतोष करना पड़ा । बीए तृतीय मनोज पुत्र रामविलास निवासी चकिया फतेहपुर  ने 260 मत पाकर महामंत्री पद के विजयी रहे वही  मनोज के निकटतम प्रतिद्वंदी चन्दन 64 मत पाकर दूसरे स्थान पर काबिज रहे । कुल मत 459 थे जिसमे 326 मत छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान के रूप में प्रयोग किया गया जिसमें 02 मत अवैध व 324 मत वैध पडे । उपाध्यक्ष पद के लिये बीए तृतीय योगेश दुबे पुत्र मुन्ना दुबे रानीपुर ने निर्विरोध चुने गए । सयुक्त मंत्री पद भी बीए तृतीय सन्देश सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह गोकुलपुरा मऊ ने निर्विरोध विजय हासिल की तथा कला संकाय से बीए तृतीय मनीषा यादव पुत्री स्व0 रामचंद्र भुसुवा याकूबपुर ने भी निर्विरोध विजय प्राप्त की । सभी विजेताओं को शेषनाथ मधुकर प्राचार्य ने सपथ दिलायी । इस तहर जनता पीजी कालेज रानीपुर का छात्र संघ  चुनाव सकुशल समपन्न रहा जिसे सकुशल समपन्न कराने के लिये रानीपुर थाने के एसएचओ राममूरत यादव अपने हमराहियों के साथ सुबह से ही सुरक्षा को लेकर अड़े  रहे।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                ब्यूरो मऊ

और नया पुराने