उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार ने पदभार ग्रहण करने के बाद की बैठक ।

आज़मगढ़।

मार्टीनगंज।

मार्टीनगंज-तहसील मुख्यालय के सभागार में पदभार ग्रहण करने के बाद उपजिलाधिकारी एवं नवागत तहसीलदार ने कानूनगो एवं लेखपालों की बैठक ली । बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप  कार्य करने का निर्देश दिया । प्राथमिकता वाले कार्य में कोताही करने वाले कर्मचारियो के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया । तहसील मुख्यालय पर नवागत उपजिलाधिकारी इंद्रभान तिवारी एवं तहसीलदार मनीष कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद तहसील सभागार में लेखपाल एवं कानूनगो की बैठक ली । बैठक में शासन की मंशा के अनुरूप  लोक ऋण मोचन ,  अंश निर्धारण , सीमा घोतक चिन्ह ,  अतिक्रमण एवं खनन पर मंशा के अनुरुप कार्य करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा इन कार्यों में अगर लेखपालों द्वारा किसी भी तरह की  कोताही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण शासन की मंशा के  अनुरूप किसी  भी सरकारी जमीन पर काबिज होगा उसको चिन्हित कर  हटाया जाएगा । तथा क्षेत्र में खनन की शिकायत मिलने पर संबंधित क्षेत्र के लेखपाल के  खिलाफ जांच कर  कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया कि ग्राम बासियो  से मिलकर अलाव जलाने की व्यवस्था तत्काल प्रारंभ करें । जिससे गरीबों को ठंड से लोगो को बचाया जा सके इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव ,कानूनगो तथा सभी लेखपाल उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अरविंद लाल श्रीवास्तव
   
www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive

                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

और नया पुराने