आगरा रेलवे स्टेशन का रेलवे महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन का शनिवार सुबह एनसीआर रेलवे के महाप्रबंधक ने दौरा किया इस दौरान स्टेशन परिसर के साथ-साथ यहां चल रहे। विकास कार्यों को भी देखा और जल्द ही उन्हें पूरा करने की बात कही इस दौरान रेलवे विभाग के आला अधिकारी भी उनके साथ रहे।
सुबह करीब 8:30 बजे महाप्रबंधक MC चौहान आगरा कैंट पहुंचे उनके साथ रेलवे विभाग के तमाम आला अधिकारी भी साथ थे अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रही तीन लिफ्टों के साथ एस्केलेटर का भी निरीक्षण किया महाप्रबंधक का कहना था कि लिफ्ट और एस्केलेटर बनने के साथ और भी तमाम योजनाएं जल्द अमल में लाई जाएगी ताकि रेल यात्रियों को और ज्यादा सुविधाएं मिल सके।
हालांकि अपने दौरे के दौरान कैसी जगह उन्होंने साफ सफाई का भी निरीक्षण किया इस दौरान काफी हद तक महाप्रबंधक सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए लेकिन सफाई को और बेहतर करने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को सही से अमल में लाया जा सके।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।
 

और नया पुराने