खुलेआम गुंडई और मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आगरा।

आगरा से विकास गुप्ता की रिपोर्ट-

आगरा। रकाबगंज थाना क्षेत्र के नामनेर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके और बीयर बार के ठेके पर उस समय भगदड़ मच गई, जब शराब ठेके पर शराब पी रहे युवकों के बीच अचानक मारपीट और वाद विवाद पैदा हो गया। दरअसल यह मामला सोमवार दोपहर का है।
बताया जाता है कि रकाबगंज थाना क्षेत्र के नामनेर चौराहे पर बनी मार्केट के ऊपरी हिस्से में अंग्रेजी शराब की दुकान और साथ में बियर की दुकान भी मौजूद है। यहां पर बड़ी संख्या में शराबी शराब पीने के लिए आते हैं। सोमवार की दोपहर बड़ी संख्या में शराबी अंग्रेजी शराब की दुकान और बीयर बार की दुकान पर शराब पी रहे थे तभी शरबियों का सेल्समैन से ना जाने किस बात पर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शराब पी रहे युवकों और सेल्समैन के बीच हाथापाई हो गयी। हाथापाई और मारपीट का मंजर देखते ही शराबियों में भगदड़ और लोगों में चीख पुकार मच गई, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक और सेल्समैन को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।

www.samacharindialive.in

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आगरा।

और नया पुराने