20 हज़ार का इनामिया शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ- मोहम्मद असलम

लखीमपुर-खीरी

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान तेज किये जाने के तहत क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित की गई कोतवाली सदर पुलिस टीम द्वारा आज सुबह 4:00 बजे मुखबिर की सूचना पर राजापुर चौराहा से शातिर वाहन चोर जहूर अंसारी पुत्र इब्राहीम अंसारी निवासी कस्बा खीरी को चोरी की एक बिना नंबर व बिना रजिस्ट्रेशन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जहूर कई मुकदमों में वांछित चल रहा था

 जिस पर एसपी खीरी द्वारा 20,000 हजार रुपये का इनाम घोषित था।अभियुक्त से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि बरामद मोटर साइकिल चोरी की है जो उस ने अपने साथियों के साथ मिलकर जनपद सीतापुर से चुराई है उसने बताया कि वह शादियों में नान पकाने का काम करता है तथा आने जाने वाले लोगों पर निगाह रख कर अपने साथियों से मिलकर उन का लॉक तोड़कर गाड़ी चोरी कर बहराइच के रास्ते नेपाल जाकर बेच देता है।अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली सदर में मुकद्दमा अपराध संख्या 1511/18 धारा 41/411/413/414/419/420 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रo निo अशोक कुमार पांडे, निरीक्षक अपराध ऋषि देव सिंह, काoविजय शर्मा,काoविनोद कुमार,काoअरविंद कुमार,काo विष्णु कुमार रहे।

और नया पुराने