गहमा गहमी के बीच गांधी पीजी कालेज छात्र संघ चुनाव का हुआ नामांकन।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

कई थानों की पुलिस पीएसी रही तैनात।

जुलूस निकालने को लेकर पुलिस और समर्थकों में हुई नोकझोक,तोड़ी बैरिकेटिंग।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री ग़ांधी पीजी कालेज मालटारी के छात्र संघ चुनाव 2018--19 के लिए गहमा गहमी के बीच छात्रों ने नामंकन किया। नामांकन करने आये छात्र नेताओ ने जुलूस निकालने को लेकर जहां बैरिकेटिंग तोड़ दी तो पुलिस से नोक झोंक भी हुई। नामांकन के दौरान रौनापार, बिलरियागंज, महराजगंज, जीयनपुर की पुलिस और एक प्लाटून पीएसी मौजूद रही। इस दौरान नामांकन करने लम्बे काफिले में छात्रों चारपहिया वाहनों एव बाइक जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की।

कालेज के समीप ही जीयनपुर की तरफ और बिलरियागंज की तरफ बैरिकेटिंग की गई थी।जिससे सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।तो नामांकन की वजह से स्थानीय समस्त स्कूल कालेज बन्द रहे तो पांच सौ मीटर में कालेज से सटी दुकाने बन्द रही एव बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। नामांकन के लिए कुल चार काउंटर बनाये गए थे।

वही अध्यक्ष पद के लिए कुल 07 लोगो ने नामांकन किया जिसमें सत्यम चौबे,कन्हेंया कुमार,प्रदुम्म कुमार यादव,अँजेश यादव,आराधना यादव ने दो सेट में,सुनील यादव,मनीषा कुमारी ने नामांकन किया।

उपाध्यक्ष पद पर अनिल राजभर,अभिषेख त्रिपाठी,राहुल प्रजापति,यशवंत गौतम,प्रिंस यादव, सहित कुल 06 प्रत्याशियो ने नामांकन किया।

महामंत्री पद के लिए कुल चार प्रत्याशियों में सूरज कुमार,प्रवीण यादव,हिमांशु सेठ,जयहिंद यादव ने नामांकन दाखिल किया।

वही कला संकाय के लिए आमिर हजमा 

शिक्षा संकाय के लिए आदित्य कुमार

पुस्तकालय मंत्री के लिए ज्योतिरादित्य गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया।

वही 21 दिसम्बर को ही पर्चो की जांच ,बैध अबैध,एव नाम वापसी एव बैध प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। एव 24 दिसम्बर को प्रातः साढ़े आठ बजे से डेढ़ बजे तक मतदान किया जाएगा। एव मतो की गड़ना 2 बजे से अंत तक एव शपथ ग्रहण किया जाएगा। चुनाव अधिकारी कैलास नाथ गुप्त ने बताया कि मतदान के दिन मधनापार और चुनहवा से रूट को सुबह 08 बजे से डायवर्ट कर दिया जाएगा जिससे बड़े वाहन सड़क से न गुजर सके।

तो मतदान के लिए कुल आठ काउंटर बनाये गए है।

और नया पुराने