मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आज़मगढ़।
पौराणिक काल से एक भारत श्रेष्ठ भारत है : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों से मन मोहा ।
विज्ञान प्रदर्शनी का भी हुआ आयोजन ।
सगड़ी ।
सगड़ी तहसील क्षेत्र में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल जीयनपुर का सातवां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी का भव्य स्वागत विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया ।
जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी विधायक वंदना सिंह नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तवं के द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने बुके देकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया जिलाधिकारी शिवाकांत दिवेदी ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की उन्होंने कहा की एक भारत श्रेष्ठ भारत पौराणिक काल से था और रहेगा। इस भावना का बच्चों में विकास किया जाना अति सुंदर है। जिलाधिकारी शिवाकांत दिवेदी को विधायक वंदना सिंह विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने रामायण पुस्तक अंग वस्त्र भारत का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं के द्वारा महिला सशक्तिकरण स्वच्छता शौचालय एक भारत श्रेष्ठ भारत सहित सामाजिक सरोकार के विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए छात्र छात्राओं के द्वारा गायन व नृत्य ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया वार्षिकोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें रोबोट मॉडल पर्यावरण इलेक्ट्रिक जेनरेटर एसी ट्रेन मॉडल पेज ऑफ मून मॉडल सहित विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव, विधायक बंदना सिंह, पूर्वांचल विकास आंदोलन के प्रवीण सिंह, रामजन्म सिंह,सन्तोष सिंह टिप्पू मनीष मिश्रा,सुभान खान, मनीष चौरसिया,डब्लू गुप्ता,राधेश्याम यादव, शैलेश सिंह गुड्डू सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।