जमीन हरखोरी गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

जांच के दौरान शौचालय मिला मानक के विपरीत।

मानक के अनुसार शौचालय बनाने का दिया निर्देश।

सिगरेटरी को 10 ग्राम पंचायत में से 8 ग्राम पंचायत से हटाकर 2 ग्राम पंचायत का जिम्मा देने का दिया निर्देश।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लाक अंतर्गत जमीन हरखोरी ग्राम पंचायत में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने शनिवार को चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी वही दलित वस्ती में घूम घूम कर शौचालय का निरीक्षण किया। मानक के विपरीत बन रहे शौचालय को मानक के अनुसार बनाने का दिया निर्देश।

जमीन हरखोरी स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनी साथ ही गांव में बन रहे शौचालयों का निरीक्षण भी किया।403 शौचालय की बेस लाइन हुई है ।वहीं 175 शौचालय बिना बेसलाइन में है। 209 शौचालय बन चुका है।60  शौचालय का काम चल रहा है।  सिर्फ एक ही शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। सभी लोगों को शौचालय का प्रयोग करने का निर्णय दिया। जमीन हरखोरी के दलित वस्ती मोलनापुर में सिर्फ एक ही शौचालय मानक के अनुसार मिला जिसका प्रयोग किया जा रहा है।साथ ही मानक के विपरीत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने सख्त निर्देश दिया कि मानक के अनुसार ही शौचालय बनाया जाए मानक के विपरीत शौचालय मिला तो 10 दिन बाद दोबारा आऊंगा अगर दोबारा मानक के विपरीत मिला त़ो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने इज्जत के बारे में भी विस्तार से चर्चा की कहा खुले में शौच करने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं जैसे डायरिया पोलियो मिर्गी टीवी आदि। आगे उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत यह योजना गरीबों के लिए है। अगर किसी अपात्र को पैसा मिला हो तो वह वापस कर दे।वही प्राथमिक विद्यालय की रंगाई पुताई और चाहरदीवारी और मॉडल शौचालय बनाने का भी निर्देश  प्रधान और सिगरेटरी को दिया ।सिगरेटरी श्रीराम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि काम को ठीक ढंग से नहीं करवा पा रहे हैं ।वही बताया गया कि इनको 10 ग्राम पंचायत का चार्ज मिला हुआ है। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर को निर्देश दिया कि इनको दो ही ग्राम पंचायत चार्ज दिया जाए। और 8 ग्राम पंचायत का चार्ज नये सिगरेटरियों को दिया जाए।  इस मौके पर तहसीलदार सगड़ी अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर ,एडीओ पंचायत जेपी सिंह , प्रधान अशोक सिंह ,संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।

और नया पुराने