क्षेत्र पंचायत अजमतगढ़ की बैठक सम्पन्न।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

शुद्ध पेयजल के लिए गावों में होगा बड़ी टँकीयो का निर्माण।

महत्वपूर्ण बैठक में नही पहुंचे जिले के अधिकारी और प्रतिनिधि।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक अजमतगढ़ के क्षेत्र पंचायत की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में गहमा गहमी के बीच सकुशल सम्पन हो गयी। बैठक में 2019 --20 की कार्ययोजना बनाने के लिए समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों से प्रस्ताव मांगे गए और ब्लाक के रुके हुए विकास कार्यो को तेजी से सम्पन्न कराने पर विचार किया गया। जबकि महत्व पूर्ण बैठक में जिले के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के नही उपस्थित होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की।

वही बैठक का मुख्य एजेंडा पिछली कार्यवाही की पुष्टि,कृषि,सहकारिता एव सिंचाई विभाग के कार्यक्रम,राज्य वित्त,चौदहवाँ वित्त व जीपीडीपी,स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मनरेगा वर्ष 2019--20 के श्रम बजट,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ पेयजल मिशन,एव अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गयी।

वही खण्ड विकास अधिकारी दिलीप सोनकर ने कहा कि अब इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रत्येक विभाग के अधिकारी कर्मचारी आने से डरते है। जिससे वे नही आते है जो ठीक नही है जबकि पूर्व में ही सभी विभागों को सूचना भेज दी गयी थी। अब गांवो में स्वच्छ पेय जल के लिए बड़ी टँकीयो का निर्माण किया जाएगा जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पानी की सप्लाई दी जा सकेगी। कारण की सरकार अब ग्राम पंचायतों में इण्डिया मार्का हैंडपम्प ग्राम निधि से नही देगी। चरागाहों,पोखरों का अब काया कल्प किया जाएगा।जो सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में जी पी डी पी के तहत बैठक करायी जाएगी।ग्राम पंचायत में पब्लिक इनफार्मेशन बोर्ड का गठन किया जाएगा। आदि योजनाओ पर चर्चा की गई।तो वही ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों से चुनी गई महिलाएं बैठक में उपस्थित नही रही।उनके स्थान पर प्रतिनिधि ही मौजूद रहे।अध्यक्षता रामानन्द यादव अध्यक्ष प्रधान संघ और संचालन एडियो पंचायत जे, के सिंह ने की। इस दौरान प्रमुख बन्दना सिंह,शिवेश सिंह,अनीसुर्रहमान अनीश,शमीम अहमद,श्रीनाथ यादव,हरिहर यादव,हरिकेश विश्वकर्मा, राजेश यादव,एकरामुल्ला खान,रामजीत यादव,रामकुंअर राम,हाशिम ,शिवजोर यादव,अनिल सिंह,मुकेश राय, बब्लू सिंह,डाक्टर मोहम्द शाहेदीन,दुर्गविजय राम,बृजेश यादव,पंकज राय, शत्रुघन कनौजिया आदि रहे।

और नया पुराने