मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।
सगड़ी।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के चुल्लूपट्टी गांव में मंगलवार को सायम शार्ट सर्किट से लगी आग में लक्ष्मीना पत्नी उदयभान की रिहायसी मड़ई में शार्टसर्किट से लगी आग से 22 बकरिया जल कर मर गयी थी एव एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई थी एव उसका 22 वर्षीय हरेंद्र कुमार,एव पुत्री रेखा झुलस गई थी।
बुधवार को दोपहर उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कानूनगो,हल्का लेखपाल को लेकर पहुंचे और नुकसान हुए का आकलन कर,22 बकरियो को पशुचिकित्सा अधिकारी अजमतगढ़ ने पोस्टमार्टम किया ।एव प्रति बकरी 3000 रुपया के हिसाब से आपदा फंड से राहत देने के लिए कहा। और वही तिरपाल,खाद्यान वितरित किया। साथ ही सभी पीड़ित परिवार को कम्बल भी वितरित किये।
उपजिलाधिकारी सगड़ी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बकरियो के मरने पर 3000 रुपया और झोपड़ी,आदि के नुकसान की रिपोर्ट लेखपाल ने दी है।जिसके आधार पर चेक जारी करने को कहा गया है।और खाद्यान उपलब्ध करा दिया गया है।