आज़मगढ़।
रिपोर्ट- वीर सिंह
सगड़ी।
सगड़ी। खिल्लुपट्टी दलित बस्ती में मंगलवार को शाम शार्ट सर्किट से लक्ष्मीना पत्नी उदयभान की रिहायसी मड़ई में लगी आग से 22 बकरिया जल कर मर गयी थी। एव एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई थी, और उसका 22 वर्षीय हरेंद्र कुमार,एव पुत्री रेखा झुलस गई थी।
घटना आगजनी की जानकारी मिलने पर सगड़ी विधायक बन्दना सिंह खिल्लु पट्टी दलित बस्ती पहुंची। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की आर्थिक मदद के साथ कम्बल दिया।
उन्होंने उपजिलाधिकारी सगड़ी को फोन करके तत्काल राशन व आर्थिक सहयोग करने के निर्देश दिए। पशु डॉक्टर को उपचार व मरे हुए जानवरों का पोस्टमार्टम करने का निर्देश भी दिया ताकि पीड़ित परिवार को प्रशासन से मदद मिल सके।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि- पीड़ित परिवार के दुख को मैं अच्छी तरह समझ सकती हूं मैं इनके विकट परिस्थितियों में साथ हूं हमसे जो भी संभव मदद होगी, वह हम करेंगे और शासन स्तर से जो भी मदद मिल सकती हैं उसे दिलाने का भी मैं प्रयास करूंगी।
उनके साथ प्रमुख रूप से केशव सिंह, चंदकान्त सिंह, प्रभात चौबे, राजेन्द्र यादव, संतोष यादव, मूरत यादव, नागेंद्र यादव (प्रतिनिधि) आदि लोग रहे।