नगर अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने 1000 गरीबो,असहायों में वितरित किये कम्बल।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी जीयनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने नगर वासियों में व गरीब, असहाय, विकलांग,विधवाओं में 1000 लोगो मे कम्बल वितरित किये। 

पूर्व की तरह इस वर्ष भी कम्बल वितरित किये। कम्बल लेने के लिए लोगों की कतारें लगी रही।कम्बल पाकर लोगो ने नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना की और कहा कि जो परम्परा नगर में नही थी उसे सुरु कर नेक पहल की है।

वही नगर पंचायत अध्यक्ष हरिशंकर यादव ने कहा कि नगर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिये तेजी से विकास किया जा रहा है। जो कार्य 25 वर्षो में नही हो सके थे वह एक वर्ष में ही किया गया है। आगे अभी बहुत सी विकास की योजनाएं की जानी है। गरीबो की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है। में गरीबो की सेवा के लिए हमेशा मेरा दरवाजा खुला रहेगा। इस दौरान हरिश्चंद्र यादव, रिजवान मेहदी,अनुराग राय, रामजीत चौहान,गणेश प्रजापति,दूधई चौहान,रामअवध चौहान,हरिराम यादव, भुवर यादव, कृपाशंकर यादव,हरिओम यादव,दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने