पैसे जमा कराने के बावजूद हॉस्पिटल में नहीं हुआ इलाज, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार

सरायमीर. लोटस अस्पताल आजमगढ़ ने सीने में दर्द रोगी को हार्ट की दर्द बता कर पचास हजार रुपये जमा कराया भाई ने आराम नहीं होने की शिकायत की तो डॉक्टर ने भाई को कहा अपना रोगी लेकर यहां से तत्काल निकाल जाओ। जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ कस्बा व थाना सरायमीर के जयसवाल कटरा निवासी राहुल पुत्र राजकुमार यादव ने मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़, जिलाधिकारी आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, मानवाधिकार आयोग लखनऊ, प्रमुख सचिव लखनऊ, मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रार्थना के जरिए शिकायत की है कि 13 दिसंबर 018 को मेरे भाई नीरज कुमार को अचानक सीने में दर्द होने पर उपचार के लिए आजमगढ़ में स्थित लोटस अस्पताल में ले गया जहाँ पर डॉ. पंकज राय ने बताया कि तुम्हारे भाई को हार्ट की बीमारी है पचास हजार रुपये तत्काल जमा करो मैने किसी प्रकार पचास हजार रुपये की व्यवस्था करके अस्पताल में जमा किया दिया दो घंटे तक आराम नही हुआ तो मैं डॉ. पंकज राय से बोला कि आराम नही है उसपर पंकज राय ने कहा कि अपने भाई को लेकर जल्द से जल्द अस्पताल से निकल जाओ मैं अपने भाई को लेकर दूसरे अस्पताल में चला गया वहां डॉक्टर ने कहा हार्ट जैसी कोई बीमारी आपके भाई को नही है। भाई के ठीक होने के बाद जब मैं लोटस अस्पताल पहुंचकर पैसे की मांग की तो डॉ. पंकज राय ने कहा कि भूल जाओ पैसा नही तो तुम भी चले जाओगे।

रिपोर्ट- ब्यूरो

और नया पुराने