खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर 6 दिन के लिए अस्थाई तौर पर किसान संघ ने धरना किया समाप्त।

मऊ।

रानीपुर/मऊ रानीपुर ब्लाक अंतर्गत ब्लाक मुख्यालय रानीपुर के प्रांगण में 23 जनवरी बुधवार से जनकल्याणकारी योजना में अनियमितता को देखते हुए भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मऊ शक्ति सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चल रहा था जो तीसरे दिन शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी रानीपुर रजनीश कुमार सिंह के आश्वासन पर 6 दिन के लिए अस्थाई तौर पर समाप्त किया गया । 

जिसमें खंड विकास अधिकारी को किसान संघ ने अपनी मांग पत्र को सौंपा और कहा कि यदि 31 जनवरी तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम सभी किसान संघ 1 फरवरी से आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे । किसान संघ ने अपनी मांग पत्र में कहा कि विद्युत केंद्र रानीपुर कार्यालय पर पिछले दिनों इस आशय पर आमरण अनशन किसानों द्वारा किया गया था की बढुवा गोदाम से विद्युत केंद्र रानीपुर के बीच जो विद्युत तार जर्जर हो गए हैं जो लगभग 70 वर्ष पुराने हैं जिन को बदलने के लिए विगत वर्षों में बजट फ्री आवंटित किया जा चुका है परंतु आज तक तार बदले नहीं गए । किसान संघ का कहना है कि रानीपुर ब्लाक में दलालों का साम्राज्य है । ब्लाक में सचिव एडीओ, वीडियो एवं कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से मनरेगा आवास शौचालय व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है । जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना का उत्तर नहीं दिया जाता है । जांच के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है । हमारी मांग है कि जब जांच की जाए तो स्थानी उपभोक्ताओं के साथ शिकायतकर्ता को भी स्थलीय निरीक्षण में साथ रखा जाए और उनके द्वारा दिए गए प्रमाणों को परखा जाए । यदि धरातल से किसानों द्वारा बताये गए गांव में जांच कराई जाए तो करोड़ों रुपए का घोटाला प्रकाश में आएगा । ब्लॉक मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग का नवनिर्मित अस्पताल बनकर तैयार है परंतु अभी तक उसमें मरीजों की दवा तथा जांच इत्यादि का कार्य नहीं किया जा रहा है । डॉक्टर साहब लोग एवं अन्य कर्मचारी सुविधा अनुसार ही अस्पताल पर आते हैं । स्वास्थ्य संबंधित अनेक सरकारी योजनाओं को फाइल में ही पूर्ण दिखा दिया जा रहा है । यही स्थिति पशु अस्पताल की है पूरा पशु अस्पताल दुर्व्यवहार का शिकार है । वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं,  वंचितों, मजदूरों, किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों, वृद्ध एवं दिव्यांश को पाने के लिए चलाई जा रही है । परंतु पारदर्शिता के अभाव एवं लूट में खसोट के कारण सफल नहीं हो पा रही है । कृषि संबंधित कर्मचारियों का गांव में जाना सुनिश्चित किया जाए । मिट्टी की जांच करा कर कीटनाशक, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि विषय पर जानकारी हेतु ब्लॉक मुख्यालय पर कार्यशाला लगाई जाए । इन तमाम मांगों को किसान संघ ने खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार सिंह को ज्ञापन के माध्यम से दिया । खंड विकास अधिकारी रजनीश कुमार सिंह के आश्वासन पर अस्थाई तौर पर किसान संघ ने धरना समाप्त किया और कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम 6 दिन बाद आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे । इस धरना-प्रदर्शन में शिव शक्ति सिंह, सुनील सिंह, अनिल सिंह, राम प्रकाश सिंह, जय प्रकाश चौहान, मुरली चौहान, देव प्रसाद चौहान, राम कृष चौहान, रणविजय सिंह, जितेंद्र यादव, रामपाल शर्मा, बनारसी चौहान, गुड्डू यादव, अशोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

और नया पुराने