आजमगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
राष्ट्रभाषा आंदोलन के महानायक यशस्वी रचनाकार स्व आचार्य चंद्रबली पाण्डेय की 61वी पुण्यतिथि माँ अन्नपूर्णा पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुआमुरारपुर,सठियांव के प्रांगण में मनाई गई,
सर्वप्रथम आचार्य जी के चित्र पर दीप जलाकर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि वक्ता सुश्री रागिनी मिश्रा जी ने जीवनी पर प्रकाश डाला और आज़ाद भगत सिंह युवा वाहिनी के अवनीश पाण्डेय ने कहा हिंदी को राष्ट्र भाषा में स्थापित करने में आचार्य ने जीवन समर्पित कर दिया, विपिन पाण्डेय ने कहा उर्दू हिंदुस्तानी के भवजाल से निकालकर हिंदी को राष्ट्रभाषा के पद पर प्रतिष्टित करने में अपना सब कुछ समर्पित कर दिया, कन्हैया पाण्डेय ने कहा अंग्रेजी की बाध्यता के कारण योग्यता होते हुवे भी आचार्य जी ने डी लिट् की उपाधि धुकरा दिया। स्वतंत्र सिंह मुन्ना एवं आलोक सिंह कुंदन ने कहा कि आचार्य जी वर्ण ब्यवस्था के अनुसार भले ही उच्च कुल में पैदा हुवे किन्तु उनकी प्रतिभा एवं प्रणयन छमता के आगे उच्च कुल की उच्चता और भी उच्च हो गई, दिनेश सिंह ने कहा कि हम इस कार्यक्रम् में आकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूँ इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों को आत्मसुरक्षा के तरीके भी सिखाये गए, इसका प्रशिक्षण शुभम त्रिपाठी और रोशन पाण्डेय ने दिया। इस अवसर पर ओमकार सिंह , आज़ाद सिंह, जय सिंह सौरभ पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर सिंह एवं अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक श्री कुँवर सिंह जी द्वारा की गई।।।।