लूट की सूचना पर पुलिस रही हलकान,लिया हिरासत में।

आज़मगढ़।

मनोज चतुर्वेदी ब्यूरो प्रभारी सगड़ी आजमगढ़।

सगड़ी।


सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मकदूमपुर (मनिकाडीह) के समीप बनकटा बाजार गोसाई निवासी केदार यादव पुत्र कृष्णदेव ने दोपहर लगभग 2 बजे 100 पर डायल कर पुलिस को सूचना दी कि मेरा 50000,रुपया हरैया निवासी इंनु उर्फ इंद्रमणि ने असलहा दिखाकर लूट लिया।

पुलिस ने चारों तरफ चेकिंग किया और हरैया से इंनु को उठाकर पूछताछ की तो उसने इनकार कर दिया और पुलिस को बताया कि मेरी केदार से पुरानी दुश्मनी है इसलिए मुझे फ़साने का षणयंत्र रचकर फंसाने का प्रयास कर रहा है। जिसपर पुलिस ने केदार से जब कड़ाई से पूछताछ की तो लूट का मामला फर्जी निकला जिसपर केदार को पुलिस ने फर्जी सूचना देने पर हिरासत में ले लिया।

वही लूट की सूचना देने वाले केदार यादव ने घर से 50,000हजार रुपया लेकर बाइक से मनिकाडीह के ग्रामीण बैंक पहुंचा और जमा कर दिया और इंनु पर रुपये लूटने की फर्जी सूचना दी। जबकि दोनो के बीच किसी बात को लेकर विवाद में डेढ़ माह पूर्व मारपीट हुई थी दोनो ने मेडिकल करा कर तहरीर कोतवाली में दी थी। जिसपर बाद में सुलह समझौता हो गया था। कोतवाल देवानंद ने बताया कि फर्जी सूचना देने पर केदार को हिरासत में ले लिया गया है मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
और नया पुराने